Breaking News

अजाक्स ने हर्षोल्लास से मनाई संविधान शिल्पी डॉ. अम्बेडकर की जयंती, प्रतियोगिता का किया आयोजन

अजाक्स ने हर्षोल्लास से मनाई संविधान शिल्पी डॉ. अम्बेडकर की जयंती, प्रतियोगिता का किया आयोजन 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला कार्यालय हरदा में बाबा साहब की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे अजाक्स पदाधिकारी अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ अंबेडकर चौराहे पहुंचे व बाबा साहब की प्रतिमा पर द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद अजाक्स जिला कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ अजाक्स में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाबा साहब के जीवन पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्रथम स्थान स्वास्तिक मौर्य रहे सभी विजय प्रतिभागियों को एवं कक्षा दसवीं एवं 12 वीं में 75% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। अजाक्स जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि भारत देश के अलावा विश्व के अन्य देशों में भी बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है जो उनके महान व्यक्तित्व का परिचय स्वयं वया करती है। बच्चियों का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है शिक्षा ही विकास का द्वार है. वहीं जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह सिलोटे द्वारा सामाजिक रूप से संगठित होने की बात कही, राजकुमार मसकोले द्वारा बताया गया कि हमें बाबा साहब के विचारों पर चलने की आवश्यकता है। अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मसकोले ने अपनी उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब 1951 में महिला कोड बिल लेकर जिसके कारण ही आज हर वर्ग की महिलाओं को अपना हक अधिकार प्राप्त हो पा रहा है।

अजाक्स जिला अध्यक्ष श्रीमती निराला द्वारा अवगत कराया गया कि अजाक्स द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पूरे प्रदेश की सभी तहसील ब्लाक व जिला स्तर पर मनाई गई जिला मुख्यालय हरदा पर अजाक्स कार्यालय में जयंती का आयोजन किया गया उपस्थित सभी अतिथियों ने अपनी अपनी बात रखी। इस दौरान पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर अजाक्स जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला के साथ अजाक्स उपाध्यक्ष डॉ प्रेम नारायण ईवाने, महेश बामने, महासचिव श्रीमती ज्योति परते, बेल सिंह मेहता, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण ठाकुर, एससी एसटी परिषद जिला अध्यक्ष अनीता दामाडे, अजाक्स कोषाध्यक्ष बलाराम आहके, ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश पाटिल, पी. सी. पोरते, तहसील अध्यक्ष रूपेश मेहरा, जोहन सिंह परते, फूल सिंह उईके, जिला सचिव पंचम सिंह उईके, कैलाश चंद्र बिलारे, संजय प्रधान, पुरुषोत्तम पट्टा, के. एल. मंडलेकर, जसोदा मेहता, कोशल्या पट्टा, बबिता जोते, मीरा, क्षमा मलाजपुरे, रमा मंडलेकर, रेखा बिलारे, त्रिवेणी परते, उमा बिलारे, मीना उमरिया, सुनीता बिलारे, राजेश काजले, योगेश बिलारे, मुकेश इवाने, डा. शिवनारायण काजले, जितेंद्र चौहान, विजय मेहरा, वीरेंद्र मेहरा, रेखा मसकोले, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष मासकोले, एवं सुंदरलाल मांडवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहब की फ्रेम की गई फोटो का वितरण किया भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं