Breaking News

बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी का निधन, नए सिरे से हो सकती है चुनाव की प्रक्रिया

बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी का निधन, नए सिरे से हो सकती है चुनाव की प्रक्रिया

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/बैतूल। MP से बड़ी खबर सामने आई है बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का आज मंगलवार को हृदय घात सै निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे चुनावी दौरे से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने शाम 4 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद अब बैतूल सीट पर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया हो सकती है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढ़ेगा। चुनाव आयोग को जानकारी दे दी गई है। अब आयोग यहां चुनाव और नामांकन के लिए नई तारीख तय करेगा। इसके बाद ही वहां चुनाव होंगे। वहीं बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बसपा कैंडिडेट की हार्ट अटैक से मृत्यु की सूचना चुनाव आयोग को भेज दी गई है। अब इस मामले में चुनाव आयोग को फैसला लेना है कि चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दोबारा नॉमिनेशन कराना है या फिर चुनाव प्रक्रिया जारी रखना है। उल्लेखनीय है कि अभी के शेड्यूल के मुताबिक बैतूल सीट पर चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं