Breaking News

कृषि भूमि पर छोटे प्लॉट बेचने की नहीं दी जानकारी, पटवारी सस्पेंड

कृषि भूमि पर छोटे प्लॉट बेचने की नहीं दी जानकारी, पटवारी सस्पेंड

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। नगर पालिका अंतर्गत आने वाले बैरागढ़ क्षेत्र में आवासीय प्रयोजन से छोटे छोटे प्लॉट बेचकर कॉलोनी विकसित करने के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं देने के मामले में एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बैरागढ़ क्षेत्र में इन दिनों एक कॉलोनी में प्लॉट बेचकर विकसित आदि करने का काम चल रहा है।

इस संबंध में प्रशासन तक शिकायत पहुंची। राजस्व अमले से जब अधिकारियों से इसकी जानकारी बुलाई तो पता चला कि यहां पदस्थ हल्का पटवारी झनकलाल पवार ने उपर किसी को जानकारी ही नहीं दी। एसडीएम कुमार सानू देवडिया ने इसे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतना मानते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलबित कर दिया। निलंबन अवधि में पटवारी पवार का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय हरदा रहेगा। जानकारी सूत्रों का कहना है कि पटवारी झनकलाल पंवार के पास तीन तीन हल्के है ओर गत दो माह से फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट की दिन रात ड्यूटी कर रहा है। मामले में पटवारी से स्पष्टीकरण लिये बिना एक तरफा कार्यवाही से पटवारियों में रोष है ।

कोई टिप्पणी नहीं