Breaking News

मौसम अपडेट : म.प्र. इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम अपडेट : म.प्र. इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को जारी की गई एडवाइजरी 24 घंटे के दौरान सीधी, शहडोल, उमरिया और मेहर, भोपाल संभाग के जिलों में नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगर मालवा, गुना, अशोकनगर, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छत्तरपुर   हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा और पांढुरना जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बैतूल, खरगौन और बड़वानी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  आगामी 3 दिन तक बारिश के आसार मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में माध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी है। 21, 22 और 23 अप्रैल को मौसम इसी तरह बना रहेगा और बारिश होने की संभावना है। अभी मौसम विभाग ने केवल 3 दिन का पूर्व अनुमान जारी किया है।


कोई टिप्पणी नहीं