Breaking News

किसानों को असुविधा न हो विद्युत कम्पनी व जल संसाधन के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें

किसानों को असुविधा न हो विद्युत कम्पनी व जल संसाधन के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। इन दिनों ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये नहरों से सिंचाई का कार्य चल रहा है। किसानों को असुविधा न हो तथा नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के किसान के खेत तक पानी पहुँचे, इसके लिये जल संसाधन विभाग व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल संसाधन विभाग और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक ली। 


इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. सिंह व सुश्री सोनम वाजपेयी, विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबन्धक अनूप कुमार सक्सेना व उप महाप्रबन्धक आर.के. अग्रवाल सहित दोनों विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि उनकी ड्यूटी के दौरान यदि कोई शरारती व असामाजिक तत्व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते है तो ऐसे में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें और संबंधित के विरूद्ध निकटतम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाये।

कोई टिप्पणी नहीं