Breaking News

रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्यवाही सतत चल रही है  आज लोकायुक्त जबलपुर ने छिंदवाड़ा के तहसील कार्यालय में छापा मारते हुए चारगांव के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम रोहित मालवी बताया जा रहा है। आरोपी पटवारी ने नक्शा दुरुस्त करने के लिए किसान से 12 हजार रुपये की मांग की थी।लोकायुक्त की दल के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि पटवारी रोहित मालवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता का नाम पंचलाल परतेती है। जिसने लोकायुक्त जबलपुर में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि नक्शा सुधार कार्य के लिए पटवारी उन्हें तीन महीनों से घुमा रहा था। इसके बाद पटवारी ने काम करवाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे। किसान ने इतने रुपये नहीं दे पाने की बात कही। फिर 12 हजार रुपये में पटवारी काम करने को तैयार हुआ। किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं