Breaking News

ग्रामीण महिलाओं ने फेस मास्क बना कमाये 42,500 रुपये

स्वसहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं ने 8,500 फेस मास्क बना कमाये 42,500 रुपये

हरदा। राजाबरारी के डीईआई आत्मा कार्यक्रम से जुड़े स्वसहायता समूहों की तकरीबन बीस ग्रामीण महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान 8,500 कॉटन मल्टी लेयर फेस मास्क बनाये जिनसे उन्हें 42,500 रुपये की आमदनी हुई। मास्क बनाने का ऑर्डर आजीविका मिशन (जिला पंचायत), राजाबरारी एस्टेट, दयालबाग यूनिवर्सिटी, म.प्र बिजली विभाग , राजाबरारी वनग्रामों के पूर्व छात्र, राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल, मीडिया बंधुगण इत्यादि के द्वारा दिया गया। महिलाओं के द्वारा रक्षाबंधन पर्व से पूर्व सम्पूर्ण शेष राशि का वितरण किया गया जिससे सभी को त्यौहार मनाने में सहायता मिले। (संवाददाता विजय ठाकुर✍️)

कोई टिप्पणी नहीं