Breaking News

शराब पीने वाले रहेंगे तो शराब यहाँ से वहाँ से आती रहेगी, इसलिए अभियान नशामुक्ति का चलेगा - शिवराज

शराब पीने वाले रहेंगे तो शराब यहाँ से वहाँ से आती रहेगी, इसलिए अभियान नशामुक्ति का चलेगा - शिवराज

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बने, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए लोगों का सहयोग चाहिए। यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। दारू पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां, वहां से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग पीना ही छोड़ें और हम अपने प्रदेश को अच्छा प्रदेश बनाएं। नशा मुक्ति का आप संकल्प लीजिए।


सीएम चौहान ने शनिवार को कटनी में नशामुक्ति अभियान चलाने का एलान किया। यहाँ उन्होंने कहा कि खेती हमारी प्राथमिकता है लेकिन हमें उद्योगों को भी लाना पड़ेगा, रोजगार हमें मिलेगा उद्योगों से। पर्यटन विकास के अंतर्गत 28 करोड़ की लागत से कटनी रिवर फ्रंट बनाया जायेगा। कटनी से शहडोल के लिये बाईपास रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री अधोसरंचना निर्माण के अंतर्गत बेहतर बस स्टैंड बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कटनी में कारखाने तब आयेंगे जब हवाई पट्टी आयेगी। इसलिये हवाई पट्टी का भी मैंने निर्देश दिया कि उसके लिये जल्दी जगह ढूंढो और हवाई पट्टी बनाई जायेगी। यहां खेल के मैदान का विकास किया जायेगा। माइनिंग की संभावनाओं से कटनी भरा हुआ है। माइनिंग के क्षेत्र में युवाओं के रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए अधिकतम प्रयास किये जायेंगे। विकास को और गति देने के लिए कटनी में हवाई पट्टी बनाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं