Breaking News

मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

₹200000 कीमत के 40 मोबाइल सहित आरोपी गिरफ्तार 

7 दिनों के भीतर पुलिस ने मामले का किया खुलासा


हरदा
। पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले दिनों ₹200000 कीमत के 40 मोबाइल चोरी होने के बाद पुलिस ने महज 7 दिनों के भीतर मामले के मुख्य आरोपी को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को सिवनी मालवा निवासी मनीष कुमार जैन का इंदौर से आते समय हरदा के साईं मंदिर के समीप अज्ञात व्यक्ति उस समय मोबाइल से भरा बैग लेकर उतर गया, जब बस में उनकी नींद लग गई थी। इस संबंध में उन्होंने 31 जनवरी को हरदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, एसडीओपी हिमानी मिश्रा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी  प्रवीण चढोकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी सद्दाम पिता नसरुद्दीन मुसलमान 24 वर्ष निवासी पटेरहवा जिला कुशीनगर हाल मुकाम आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं