Breaking News

छोटी-छोटी कमियां बताकर बड़ी संख्या में रोकी जा रही शिक्षकों की वेतन वृद्धियां

छोटी-छोटी कमियां बताकर बड़ी संख्या में रोकी जा रही शिक्षकों की वेतन वृद्धियां

राज्य शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला संयुक्त संचालक होशंगाबाद से


हरदा
। राज्य शिक्षक संघ जिला हरदा एवं जिला होशंगाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद श्री एस के त्रिपाठी से मुलाकात की एवं संभाग अंतर्गत शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन प्रदान किया ओर बिंदुवार चर्चा की। 

प्रमुख रूप से हरदा जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के अंतर्गत छोटी-छोटी कमियों को बताकर बड़ी संख्या में शिक्षकों की  वेतन वृद्धि रोकी गई जिसे अति शीघ्र बहाल किए जाने, माध्यमिक शिक्षक के क्रमोन्नति आदेश जारी करने एवं  अध्यापक संवर्ग जिनका राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति नहीं हो पाई है उनको शीघ्र नियुक्त करने, शिक्षकों की निलंबन से  बहाली उपरांत एवं वेतन वृध्दि, निलंबन काल का वेतन दोनों को बहाल करने आदि समस्याओं पर हल कराने की मांग की। संयुक्त संचालक ने सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुनकर सभी बिंदुओं का निराकरण शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया। 

संगठन की ओर से राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव करतार सिंह राजपूत, हरगोविंद दुबे, गजेंद्र बछले, हरदा जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, कार्यकारी जिलाध्यक्ष गणेश पटवारे, होशंगाबाद जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, शिवकुमार श्रीवास, मुकेश गोस्वामी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं