Breaking News

कृषि उपज मंडी हरदा में 35 ट्राली मूंग एवं 25 ट्राली अन्य जिंसों का हुआ विक्रय

कृषि उपज मंडी हरदा में 35 ट्राली मूंग एवं 25 ट्राली अन्य जिंसों का हुआ विक्रय 

हरदा - कृषि मंडी प्रांगण हरदा में आज 25 मई 2021 मंगलवार को 75 ट्राली में से मात्र 35 ट्राली मूंग की एवं 25 ट्राली अन्य जिंसों का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हेतु कृषि उपजों का विक्रय हुआ। जिसमें मूंग के उच्चतम भाव 6400 एवं चना के उच्चतम भाव 4902, गेहूँ के उच्चतम भाव 1775, सोयाबीन के भाव उच्चतम 6800 एवं सरसों के भाव उच्चतम 5981 रूपये रहे है। उक्त जानकारी कार्यालय अधीक्षक श्री राजेन्द्र पारे ने दी।

उन्होने बताया कि कृषि उपज, ट्राली अथवा वाहन में एक जिंस ही विक्रय की जावेगी। अग्रिम बुकिंग केवल मंडी कार्यालय के अधिकृत मोबाईल नम्बर सहायक उपनिरीक्षक श्री सचिन शर्मा मोबाईल नम्बर 9424726104 तथा सहायक उपनिरीक्षक श्रीमति आकांक्षी नंदा मोबाईल नम्बर 8963954777 पर मंडी कार्य दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जावेगा।

उन्होने कृषकों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रात: 7 बजे के बाद ही अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु लावें। रात्रि में ट्राली नहीं लावे तथा कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन करें, मास्क लगाये रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, अपने हाथ साबुन अथवा हेण्डवाश से धोते रहे। ताकि कृषक हित में मंडी का संचालन निरंतर जारी रखा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं