Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलों की अलग-अलग होगी अनलॉक गाइड लाइन

जिलों की अलग - अलग होगी अनलॉक गाइड लाइन, संक्रमण बढ़ने पर प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे


5% से अधिक व 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए पृथक-पृथक गाइड लाइन


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अनलॉक के संबंध में मंत्री समूहों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है। इन पर  30 मई को शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को जनसामान्य को अवगत करा देंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 5% से अधिक संक्रमण वाले तथा 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5% से अधिक संक्रमण है। यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे। 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केारोना के विरुद्ध लड़ाई को प्रदेश में जन आंदोलन बनाना है। हर व्यक्ति कोविड अनुसार व्यवहार करे तथा सभी का टीकाकरण किया जाए। हर व्यक्ति अपने परिवार, गांव व शहर को कोरोना संक्रमण से बचाए। मास्क लगाने, दूरी रखने, बार-बार हाथ साफ करने आदि को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा। मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में "अनलॉक" के संबंध में प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, कमिश्नर,आई.जी., कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर रहे थे। 

घूमने न दें एक भी संक्रमित व्यक्ति को

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि एक भी संक्रमित मरीज बाहर न घूमे। अधिक से अधिक टैस्टिंग कर हर मरीज की पहचान करनी है तथा हर कोविड मरीज को होम आइसोलेशन, कोविड केअर सेंटर में रखना है तथा जरूरत होने पर अस्पताल में इलाज करना है। जहां भी संक्रमण हो माइक्रोकंटेनमेंट क्षेत्र बनाएं। हर पॉजिटिव मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए।

किल कोरोना अभियान-4 चलता रहेगा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान चालू रहेगा। सर्दी,जुकाम, खांसी आदि के मरीजों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क मेडिकल किट देकर इलाज प्रारंभ किया जाएगा।  

टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करनी है

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण केाविड के विरुद्ध सुरक्षा चक्र का कार्य करता है। टीकाकरण के प्रति सभी भ्रान्तियों को दूर कर जागरूकता पैदा करें। 18 वर्ष व अधिक उम्र का हर व्यक्ति टीका लगवाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज बेकार ना जाए। बचे हुए डोजे़ज को बिना पूर्व पंजीयन के लगाया जाए।

कंटेनमेंट जोन  बनाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संक्रमण अनुसार रैड, ग्रीन एवं यलो जोन बनाए जाएं तथा उसके अनुसार प्रतिबंध लागू रहें। दो या चार घरों पर भी माइक्रोकंटेनमेंट  जोन बनाए जा सकते हैं। संक्रमण को किसी भी हालत में फैलने न दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ