Breaking News

मूंग, उड़द आज से समर्थन मूल्य पर विक्रय का पंजीयन प्रारंभ, 25 जिलों में मूंग, 12 जिलों में उड़द की होगी खरीदी

मूंग, उड़द आज से समर्थन मूल्य पर विक्रय का पंजीयन प्रारंभ, 25 जिलों में मूंग, 12 जिलों में उड़द की होगी खरीदी

जानिये किन जिलों के किसान समर्थन मूल्य पर बेच पाएंगे मूंग, उड़द


लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : राज्य शासन ने मूल्य स्थिरीकरण योजना के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द के पंजीयन का कार्य आज से शुरू कर दिया है। इसके बाद प्रदेश में 15 जून से मूंग की खरीदी राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीदी के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों से आज सीधा संवाद किया और आश्वस्त किया कि मूंग की गिरती कीमतों का नुकसान किसानों को नहीं उठाना पड़ेगा। सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करेगी।

इन 25 जिलों में होगी मूंग की खरीदी

राज्य सरकार द्वारा मूंग की खरीदी के लिए जिन जिलों को चिन्हित किया गया है उसमें जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, देवास, आगर, मुरैना, भिंड, गुना, सीहोर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल शामिल हैं।

इन 12 जिलों में खरीदी जाएगी उड़द

किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा जिन जिलों में उड़द खरीदी के लिए सहमति दी गई है उसमें जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, दमोह, रीवा, सिंगरौली और आगर जिले शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं