Breaking News

बिना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र के सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं - कलेक्टर

बिना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र के सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं - कलेक्टर

कोरोना तीसरी लहर की सावधानी, वेतन के लिए तय की वैक्सीनेशन की शर्त

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/सतना : कोरोना संक्रमण पर प्रभावी उपाय के चलते टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा विशेष महत्व दिया जा रहा है। समयाभाव ओर टीकाकरण के बाद कुछ बुखार जैसी समस्याओं के चलते शासकीय सेवक टीकाकरण के प्रति लापरवाही बरतने हुए टीका नहीं लगवा पा रहे है। इसके चलते कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया आदेश जारी कर कहा है कि कर्मचारियों को वेतन टीकाकरण के बाद ही मिलेगा।

सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि बिना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र के सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। शासकीय सेवकों को 30 जून तक शत प्रतिशत टीकाकरण कराना होगा। बिना टीकाकरण के कोषालय में शासकीय विभागों के बिल प्रस्तुत नहीं किये जा सकेंगे।
 
आदेश में कहा गया है कि नियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के टीकाकरण का ब्यौरा विभाग प्रमुखों को जिला कोषालय अधिकारी के पास पेश करना होगा। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान सामने आई जानकारी पर इस मामले में संज्ञान लिया है और कोषालय अधिकारी के जरिये विभागों से टीकाकरण का विवरण कलेक्टर ने तलब किया है।


कोई टिप्पणी नहीं