Breaking News

खनिज विभाग ने की कार्यवाही, 4 खदान लेप्स

खनिज विभाग ने की कार्यवाही, 4 खदान लेप्स

अनिवार्य भाटक जमा नहीं करने पर किया गया खदान लेप्स 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले की चार खनिज खदानों को अनिवार्य वार्षिक भटक जमा नहीं करने पर लेफ्स कर दिया गया है।

प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर हरदा के आदेश 01 जून 2021 से पट्टेदार दीपक सारन आ. कैलाश चन्द्र के पक्ष में ग्राम कुंजरगांव तह. हंडिया, जिला हरदा की शासकीय भूमि खसरा नं. 2 रकबा 4.900 हे. क्षेत्र पर मुरूम तथा श्री राहुल पटेल आ. प्रहलाद पटेल के पक्ष में ग्राम कुसिया तह. हंडिया, जिला हरदा शासकीय भूमि खसरा नं. 28/1 रकबा 2.000 हेक्टे. क्षेत्र मुरूम खनिज एवं श्री अतुल गुर्जर आ. राजकिशोर गुर्जर, ग्राम सारसूद तह. खिरकिया की निजी भूमि खसरा नं. 219/2 रकबा 0.668 हे. क्षेत्र पर खनिज गिट्टी/पत्थर के उत्खनि पट्टो में वार्षिक देय अनिवार्य भाटक जमा नही करने पर खदान लेप्स किया गया है। 

इसी प्रकार आदेश 10 जून 2021 से श्री जम्भ कंस्ट्रक्टशन कं. प्रो. पियूष पवार आ. पूनमचन्द्र के पक्ष में ग्राम खरड़ तह. खिरकिया की निजी भूमि खसरा नं. 36 रकबा 4.856 हे. क्षेत्र पर गिट्टी / पत्थर खनिज उत्खनि पट्टा वार्षिक देय अनिवार्य भाटक जमा नहीं करने पर खदान लेप्स किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं