Breaking News

लघु सीमांत कृषको को कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया बीज वितरण . . .

लघु सीमांत कृषको को कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया बीज वितरण . . .


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा :  कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल अपने गृह नगर हरदा के दौरे पर है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा लघु सीमांत कृषको को मक्का एवं सब्जियों के बीज वितरण किये गए। किसानों को आत्म निर्भर करने के उद्देश्य से ग्राम साल्याखेड़ी में 70 कृषकों को 280 किलोग्राम मक्का बीज एवं 280 मिर्च पैकेट, ग्राम जोगा में 50 कृषकों को 200 किलोग्राम मक्का बीज एवं 200 मिर्च पैकेट तथा ग्राम उन्हाल में 136 किसानों को 136 किलोग्राम मक्का बीज एवं 136 मिर्च पैकेट निशुल्क वितरण किया गया, जिससे कृषक अपनी फसल का अधिक उत्पादन ले सके एवं अपनी आय बढ़ा सके।  

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि उनका लक्ष्य मक्के के 10 हजार पैकेट एवं मिर्च के 20 हजार पैकेट बांटने का है। बीज उन लोगो मे वितरित किया जा रहा है जिनके पास एक एकड़ से भी कम भूमि है, जिसे हम बाडी कह सकते है। इस बीज वितरण से इस वर्ग के गरीब लोगों के उत्पादन में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री एम. पी. एस. चंद्रावत, सहायक संचालक श्री कपिल बेड़ा, तहसीलदार श्रीमति अर्चना शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं