Breaking News

नर्मदा व अन्य जल स्रोतों की कराएं जांच, पानी में कोरोना वायरस तो नहीं

नर्मदा व अन्य जल स्रोतों की कराएं जांच, पानी में कोरोना वायरस तो नहीं

भाजपा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने नर्मदा नदी समेत प्रदेश के अन्य प्रमुख जल स्रोतों के पानी की जांच आईआईटी समेत अन्य संस्थानों से कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। विधायक ने इन जल स्रोतों की जांच कराकर यह पता करने को कहा है कि पानी में कोरोना वायरस तो नहीं है। विधायक मेंदोला ने यह पत्र

अहमदाबाद की साबरमती नदी में कोरोना वायरस मिलने के बाद मुख्यमंत्री को लिखा है। इसमें कहा गया है कि आईआईटी इंदौर और अन्य शोध संस्थानों के जरिए नर्मदा सहित सभी प्रमुख जल स्रोतों की जांच कराने की बात कराई जाए। उन्होंने लिखा कि गुजरात और असम की नदी, तालाबों में कोरोना के वायरस मिले हैं।

मेंदोला ने लिखा कि आईआईटी गांधी नगर और देश के 8 शोध संस्थानों के गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) की साबरमती नदी और दो अन्य तालाबों से 29 दिसंबर 2020 से हर सप्ताह पानी के सैंपल लेकर जांचे। इस दौरान साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 नमूने लिए गए थे। इन सभी सैंपल्स में कोरोना वायरस पाया गया। इसके अलावा असम में भी एक जगह पानी में कोरोना वायरस पाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं