Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बारिश पूर्व साफसफाई कराने व बीमारियों की रोकथाम के लिए भाजपा मंडल टिमरनी के अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र

बारिश पूर्व साफसफाई कराने व बीमारियों की रोकथाम के लिए भाजपा मंडल टिमरनी के अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र



टिमरनी - नगरीय क्षेत्र में बारिश पूर्व साफसफाई कराने व बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने भारतीय जनता पार्टी मंडल टिमरनी के अध्यक्ष विनीत गीते ने एसडीएम रीता डेहरिया को पत्र सौंपा।

पत्र के माध्यम से गीते ने कहा कि बारिश पूर्व नगरीय क्षेत्र की समस्त छोटी बड़ी नालियों की पूर्ण साफसफाई की जावे,समस्त 15वार्डो को प्रति सप्ताह सेनेटराइज्ड किया जाय व फाग मशीन चलाई जाए साथ ही मच्छर मार पावडर नालियों में छिड़का जाए एवं जलभराब वॉले स्थानों की साफसफाई की जाए जिससे बारिश के दिनों में पानी बिना अवरुद्ध हुए  नगर से  बाहर निकल जाए।चूंकि कोरोना संक्रमण पहले से फैला है ऊपर से इस बीमारी की तीसरी लहर के आने का अंदेशा अन्य मौसमी बीमारियों के साथ  बढ़ रहा है अतः बारिश पूर्व नगरीय क्षेत्र की पूर्णतः साफसफाई होना चाहिए जिसके चलते बीमारियों की  रोकथाम की जा सकती है।

एसडीएम रीता डेहरिया ने बताया कि नगर परिषद दल के साथ कल ही समस्त वार्डो का दौरा कर साफसफाई कराई जाएगी।पत्र देते समय मंडल अध्यक्ष विनीत गीते व जिला मीडिया सह प्रभारी सन्दीप अग्रवाल रहे मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ