Breaking News

हेराफेरी व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर जांच करने पहुंचा क्षेत्रीय कार्यालय का दल

हेराफेरी व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर जांच करने पहुंचा क्षेत्रीय कार्यालय का दल


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी : मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्यालय टिमरनी में चना की हेराफेरी व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर जांच करने होशंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से 2-3 सदस्यीय टीम पहुंची। आज सुबह ग्यारह बजे होशंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के आदेश पर तीन सदस्यी दल टिमरनी साई मन्दिर के पास स्थित मध्य प्रदेश वेयर हाउस लॉजिस्टिंग कारपोरेशन कार्यालय पहुंचा।

प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कारपोरेशन कार्यालय टिमरनी की गोपनीय शिकायत भोपाल कार्यालय की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए होशंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने तीन सदस्यीय टीम शिकायत की जांच करने गठित की जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक लेखापाल संजय वानखेड़े,कनिष्ठ सहायक श्याम पटेल व शांतिलाल साद मौजूद रहे। जांच अधिकारियों ने जांच सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त रूप से एक शिकायत टिमरनी के इस वेयर हाउस से चने की हेराफेरी की व यहां के प्रबंधक भारत चौहान द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की की गई थी जिसपर वरिष्ठ कार्यालय के आदेश पर यहां जांच करने आये है, उपस्थित दस्तावेजों की जांच जारी है व प्रबंधक चौहान से उनकी आय व्यय का लेखजोखा मंगाकर उसकी भी जांच की जा रही है जांच उपरांत ही क्लियर होगा कि शिकायत सही थी या गलत।

वही जांच अधिकारियों ने सूचना पत्र दीवार पर चिपका कर जांच बिंदु लिखे। इस दौरान शिकायतकर्ता मौजूद नही रहा।इस शिकायत के संदर्भ में जब टिमरनी वेयर हाउस कार्यालय प्रबन्धक भारत चौहान से बात की गई तो उन्होंने उन पर लगाये सारे आरोपो को निराधार बताया। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।             👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट🖋️


कोई टिप्पणी नहीं