Breaking News

नगर एवं राजस्व प्रशासन ने बारिश पूर्व नदी नालों व जल भराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

नगर एवं राजस्व प्रशासन ने बारिश पूर्व नदी नालों व जल भराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण 


लोकमतचक्र.कॉम।                              

टिमरनी : नगरीय क्षेत्र में बारिश के दिनों में अतिवृष्टि के चलते हमेशा कई स्थानों पर जलभराब के चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत दिवस इसी समस्या को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला मीडिया सह प्रभारी सन्दीप अग्रवाल ने एसडीएम रीता डेहरिया को पत्र के माध्यम से नगरीय क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए बारिश पूर्व नदी नालों की सफाई कराने की बात कही थी, जिस पर शुक्रवार को एसडीएम रीता डेहरिया ने तहसीलदार रितु भार्गव,सीएमओ राहुल  शर्मा,आरआई मोहन ठाकुर,इंजीनियर सागर नीले, नपा उपयंत्री राजेश भिकोंडे,स्वास्थ निरीक्षक विजय दुबे,उदय ठाकुर,शेरसिंह बट्टी व मंडल अध्यक्ष विनीत गीते ,वरिष्ठ नेताअरुण तिवारी एवं मीडिया प्रभारी सन्दीप अग्रवाल के साथ नगरीय क्षेत्र का भृमण किया।

इस दौरान तहसील कार्यालय के पास के नाले, न्यूमार्केट, रैनबसेरा क्षेत्र, मंडी नाका, हरदा रोड़, वार्ड एक व दो तथा वार्ड तीन के छिदगांव रोड़ कुशवाह कालोनी,फारेस्ट डिपो स्थित नालों का निरीक्षण किया। एसडीएम डेहरिया ने नपा अमले को इन समस्त नालों व टिमरन नदी को शीघ्र ही साफ कराने के निर्देश दिए तथा नालों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दो दुकानदारों को उक्त अतिक्रमण किया निर्माण तोड़ने की हिदायत दी। फारेस्ट डिपो स्थित नाले की सफाई हेतु उपस्थित रेंजर गिरीश बिल्लोरे को सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान देखने मे यह आया कि अधिकतर नालों की सफाई अभी तक नही हो पाई है हालांकि नगरपरिषद द्वारा सफाई अभियान जारी है। 📍सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं