Breaking News

पर्यावरण प्रेमी शासकीय शिक्षक अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र में कर रहे पौधारोपण, लगा चुके है सैकडों पौधे

पर्यावरण प्रेमी शासकीय शिक्षक अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र में कर रहे पौधारोपण, लगा चुके है सैकडों पौधे

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : अनुविभाग के ग्राम टेमागांव शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री राजेश नागरे ओर उनकी पत्नी इस तपती धूप में सुबह के 11:00 बजे प्रतिदिन वृक्षारोपण कर रहे है। जब उनसे पूछा गया कि आपने अब तक कितने पौधे रोपण किए तो उनका कहना था मैंने 604 पौधे अभी तक लगाए हैं ।

यह पर्यावरण के प्रति लगाव और इस तपती धूप में अपने हाथों से गड्ढे खोदकर पेड़ लगाना कोई इनसे सीखे। बातचीत के दौरान शिक्षक श्री नागरे ने बताया कि विगत वर्षों से लगातार बारिश पूर्व में परिजनों के साथ वृक्षारोपण करता आ रहा हूँ, मेरी धर्मपत्नी सहयोग के साथ इस कार्य के लिए प्रेरणा देती है।उन्होंने कहा कि आगे भी हम यह कार्य सतत करते रहेंगे क्योंकि प्राणवायु व पर्यावरण शुद्धि व संतुलन के लिए वृक्षों का होना बहुत ही आवश्यक है। मेरे द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे अब तक लगाए जा चुके है व सभी लोगो से भी यही अपील करता हूँ कि वे भी वृक्षारोपण अधिक से अधिक जरूर करें। आमजन ने नागरे के इस कार्य की प्रशंसा की।  👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं