Breaking News

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत कर प्रशासन को परेशान करने वाले के विरुद्ध FIR करने के दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत कर प्रशासन को परेशान करने वाले के विरुद्ध FIR करने के दिए निर्देश 

सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से सैकड़ों फर्जी शिकायत करवाई थी दर्ज


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/सीधी : जनता की सहायता के लिए सरकार द्वारा लागू की गई सीएम हेल्पलाइन प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए सिर दर्द साबित हो रही है । सही शिकायत तो छोड़ अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशान करने की नियत से कुछ लोगों द्वारा लगातार झूठी और फर्जी शिकायतें दर्ज करवाई जा रही है। इससे प्रशासनिक अधिकारियों ओर कर्मचारियों का किमती समय बर्बाद तो हो ही रहा है, वहीं सही शिकायतों पर भी कार्यवाही समय पर नहीं हो पा रही है। ऐसे ही एक मामले में शिकायतकर्ता के द्वारा विगत 1 वर्ष के दौरान दर्ज करवाई गई दर्जनों फर्जी शिकायत की जांच में पुष्टि होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन जिला सीधी ने फर्जी शिकायतकर्ता धीरेन्द्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का पत्र थाना प्रभारी को लिखा है।

थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को लिखे पत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन जिला सीधी ने लिखा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायतकर्ता धीरेंद्र मिश्रा निवासी ग्राम नैकिन द्वारा अनावश्यक रूप से ग्राम पंचायत के विरुद्ध शिकायतें दर्ज कराई जाती है इनके द्वारा दर्ज कराई गई सभी शिकायतें पूरी तरह से झूठी व मनगढ़ंत रहती है। पत्र में आगे लिखा गया कि इनके द्वारा ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किये जाने की नियत से सी. एम. हेल्पलाईन पोर्टल में शिकायतें दर्ज करवाई जाती है। इनके द्वारा ऐसा कर के शासन का कीमती समय बरबाद किया जाता है। अतः आप से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार धीरेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम नैकिन के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने का कष्ट करे।


कोई टिप्पणी नहीं