Breaking News

राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय, OBC के अलावा बाकी कैटेगरी के चुनाव होंगे, कोई रोक नहीं होगी

राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय, OBC के अलावा बाकी कैटेगरी के चुनाव होंगे, कोई रोक नहीं होगी

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षित सीटों को छोड़कर शेष सीटों पर यथावत कार्यक्रम के अनुसार ही पंचायत चुनाव होंगे। यह निर्णय आयोग ने शनिवार को आयोजित बैठक में लिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आज सुबह इसके संकेत भी दिए थे कि ओबीसी की आरक्षित सीटों को छोड़कर बाकी कैटेगरी के चुनाव रोके नहीं जाएंगे। उन्होंने विधि विशेषज्ञों और अधिकारियों से चर्चा के बाद चुनाव ओबीसी आरक्षित पदों को छोड़ बाकी चुनाव प्रक्रिया कंटीन्यू रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पंच तक 98 हजार 319 सीटों पर फिलहाल चुनाव नहीं होंगे। प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक अब तक 14 हजार 525 अभ्यर्थी फॉर्म जमा कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आयोग ने शुक्रवार देर रात OBC सीटों का चुनाव और राज्य सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंचायत चुनाव पर कोर्ट के निर्देश को लेकर कहा सरकार ने कोर्ट में सही तरीके से केस पेश नहीं किया है। हम OBC आरक्षण समाप्त करने का विरोध करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं