Breaking News

इलाज के दौरान युवक की मौत पर परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर पर विभिन्न धाराओं में मामला हुआ पंजीबद्ध

इलाज के दौरान युवक की मौत पर परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर पर विभिन्न धाराओं में मामला हुआ पंजीबद्ध

धरना प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने किया था हॉस्पिटल को सील....


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। विगत काफी समय से विवादों में घिरे हुए नगर के त्रिपाठी हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल त्रिपाठी पर पुलिस द्वारा आज युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध किया गया है। त्रिपाठी हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सील किया जा चुका है।

गौरतलब है कि नगर का त्रिपाठी हॉस्पिटल लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ था। यह आये दिन इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो रही थी। पूर्व में भी हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही ओवरडोज से हो चुकी मौत को लेकर कई शिकायतें स्वास्थ विभाग व कलेक्टर को पीडित परिजनों द्वारा की गई थी। बीते एक पखबाड़े मे दो युवाओ की मौत से लोगो में जमकर आक्रोश था। इसी हॉस्पिटल में स्थानीय गौर निवासी 27 वर्षीय युवक प्रवीण पंवार की मौत हुई थी। उसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। वही बीते दिनों पीलिया खाल निवासी 23 वर्षीय युवक राजेन्द्र कैथवास की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने जमकर आक्रोश व्यक्त कर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उस दिन काफी हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को सील कर दिया गया था। दो दिन पहले डॉक्टर राहुल त्रिपाठी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कराने के लिये एस सी एसटी व जयस के कार्यकर्ताओ द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया गया था। वह कार्यवाही की मांग की थी। चर्चा में सिटी कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सीताराम पटेल ने बताया कि मृतक युवक प्रवीण के परिजनों की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर राहुल त्रिपाठी धारा 304,201 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं