Breaking News

उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

लोकमतचक्र.कॉम।


हरदा : जिला मुख्यालय से लगे ग्राम हरदा खुर्द की उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण में अनियमिता की शिकायतों की जिला प्रशासन द्वारा जाँच कराई गई। कलेक्टर संजय गुप्ता के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट द्वारा की गई जाँच में यह बात सामने आई कि दुकानदार हरलाल जाट द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न को हितग्राहियों के आधार सत्यापन से पोर्टल पर तो दर्ज किया गया लेकिन हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं दिया गया। पोर्टल पर दर्ज शेष स्टॉक और दुकान में रखे हुए स्टॉक का मिलान करने पर पाया गया कि कुल 5060 कि.ग्रा. गेहूँ अधिक, 698 किलो चावल अधिक पाया गया। कुल 17 किलो शक्कर व 30 लीटर केरोसीन भी अधिक पाया गया जबकि ज्वार, बाजरा जैसा मोटा अनाज 89 किलो कम पाया गया तथा नमक भी 78 किलो कम पाया गया। जाँच उपरान्त कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देश पर संबंधित दुकानदार हरलाल जाट के विरूद्ध हरदा थाने में बुधवार को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 407 व 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं