Breaking News

MP में पटवारी को सरकार ने बनाया शक्तिमान, अब वर्दी पहन करेगा पोलिंग बूथों की सुरक्षा

MP में पटवारी को सरकार ने बनाया शक्तिमान, अब वर्दी पहन करेगा पोलिंग बूथों की सुरक्षा

फरमान से पटवारियों में आक्रोश, चुनाव के कारण हैं खामोश

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/ग्वालियर : मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कार्यरत पटवारियों को शक्तिमान मान लिया है जिसके चलते बिना किसी उचित प्रशिक्षण के चंबल जैसे संवेदनशील रेंज में पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए वर्दी पहना कर उन्हें तैनात किया जा रहा है। उक्त फरमान से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है किंतु चुनाव कार्य होने की वजह से पटवारी संघ खामोश है। मामले में पटवारी संघ चुनाव पश्चात अपनी आपत्ति दर्ज करवाने का मानस बना चुका है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-चंबल रेंज में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बल और पुलिस के साथ पटवारी भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा संभालेंगे। चंबल रेंज में लगभग 300 पटवारियों को स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) बनाकर वर्दी पहना कर मतदान केंद्र व मोबाइल टीम के साथ रखा जाएगा। इसके अलावा आईजी, डीआईजी, एजेके, जीआरपी थाना सहित सभी पुलिस कार्यालयों का बल भी चुनाव में तैनात किया गया है।

उक्त सरकारी फरमान से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है, मामले को लेकर प्रदेश भर के पटवारियों ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर संगठन के ग्रुप पर तीखा विरोध दर्ज करवाया है। पटवारियों का कहना है कि हम पहले से ही सैकड़ों का काम कर रहे है जो कि हमारे विभाग के नहीं है ना ही हमारे अभिलिखित कार्यों में शामिल है इसके बावजूद सरकार द्वारा वर्षों से पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए वेतनमान विसंगति, पदोन्नति, संसाधन, समयमान वेतनमान, स्थानांतरण जैस मूलभूत मुद्दों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। पटवारियों का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में पोलिंग बूथ पर पटवारियों को वर्दी पहना कर तैनात करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है, क्योंकि पटवारी इस कार्य के लिए ना तो प्रशिक्षित है ना ही इसके लिए भर्ती किये गए है। 

पटवारियों द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्य, इनके अतिरिक्त भी पटवारी सैकड़ों कार्य करते हैं :

1 पी.एम.किसान सम्मान निधि

2 सी.एम.किसान सम्मान निधि

3 सी.एम.हेल्पलाइन की जांच, संतुष्टिपूर्ण जबाव देना एव्ं शिकायत बंद करवाना। 

4 फसल गिरदावरी जियो फ़ेंस के साथ

5 अतिक्रमण जांच कर रिपोर्ट देना

6  राजस्व दल के साथ अतिक्रमण हटवाने जाना

7 अतिक्रमण में अर्थ दण्ड की बसूली करना

8 डायवर्सन के नये प्रकरण तैयार करना

9 डायवर्सन वसूली

10 भू राजस्व वसूली

11 सीमांकन कार्य

12  रेलवे, हाईवे,एक्सप्रेसवे,बायपास, स्टॉप डेम आदि के भू अर्जन कार्य।

13  अति संवेदनशील कोविड ड्यूटी

14 प्राकृतिक आपदा ओला, पाला,अतिवृष्टि,अनावृष्टि, बाढ़,सूखा ,अग्निकांड आदि की जांच कर पत्रक तैयार करना

15 अन्य आर.बी.सी.के प्रकरण जैसे मकान गिरना, सर्प दंश,आकाशीय बिजली,कुआ, वोरबेल,नदी,नहर,तालाब आदि में डूबने से हुई मौत की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना

16 प्राकृतिक आपदा के समय जन सामान्य को राशन,आश्रय,दवाइयां आदि समय पर उपलब्ध कराना

17 स्थानीय मंदिरों पर आयोजित जात,मेलों में ड्यूटी करना

18 होली,दीवाली,रक्षा बंधन,ईद,मोहर्रम,ताजिया आदि में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी करना

19 गणेश उत्सव,नवदुर्गा झांकियां एवं मूर्ति विसर्जन में ड्यूटी करना

20 न्यायालयीन प्रकरणों में रिपोर्ट लगाना एव्ं आदेश होने पर अमल करना

21 बंधक चढ़ाने,बंधक मुक्त करने के प्रकरण जांच कर तहसीलदार महोदय की आई. डी.पर भेजना

22 सिविल सूट के प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना

23  ई-उपार्जन में फसल सत्यापन करना

24 उपार्जन केन्द्रों पर फसल खरीदी पर ड्यूटी करना

25 बीपीएल की पात्रता जांच

 26 जाति ,जन्म, मृत्यु, EWS प्रमाण पत्र के आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना

27 स्थल पर जाकर बंटवारा फर्द तैयार करना

28 सभी प्रकार की वसूली न्यायालय में जमा करना

29 अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करना

30 विभिन्न प्रकार के लोक कल्याण शिविरों में ड्यूटी करना

31 समय समय पर शासन द्वारा आयोजित अभियान जिनमें बी -1वाचन, फोती नामांतरण चिह्नित करना ,नकल वितरण करना आदि

32 गांधी जयंती,अम्बेडकर जयंती पर आयोजित ग्राम सभा,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पीएम या सीएम महोदय के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के समय ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहना

33  पूरे मार्च के महीने में परीक्षा ड्यूटी करना

34 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करना

35 वरिष्ठ अधिकारी महोदयों,ऑब्जर्बर महोदयों द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के समय उपस्थिति रहना 

36चुनाव ड्यूटी रेंडमाइजेशन से लेकर मत गणना,सीलिंग तक 

37 क्रॉप कटिंग, सुखवन

करना

38 नेताओं,मंत्रियों, या किसी अन्य महापुरुष के आगमन में प्रोटोकोल ड्यूटी करना

39 सिंचाई संगणना,पशु गणना,कृषि संगणना आदि करना

40 टी.आर.एस.जांच,वैज्ञानिक जांच, एनएसएस की जांच,आदान सर्वेक्षण

41 रेत,पत्थर खनन आदि की कार्यवाही में शामिल रहना

42 वार्षिक पत्रक रवि,खरीफ जिंसवार ,तितम्मा मिलान,चिट्ठा आदि तैयार करना

43 पी-8 एवं बी -2 करना

44 इमारती लकडियों का रख रखाव, कटने पर उनका नीलामी कार्य

45 बटाँकन,नक्शा तरमीम रकवा बरारी करना

46  शासन द्वारा आयोजित विभिन्न मीटिंग,प्रशिक्षण आदि में उपस्थित रहना

47 पुलिस केस में नजरी नक्शा तैयार करना

48 भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका तैयार करना 

49 हल्के में किसी शासकीय बिल्डिंग निर्माण का प्रस्ताव तैयार करना

50 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर हल्के में कार्यालय पर ध्वजारोहण,मिष्ठान वितरण आदि करना।

51 आबादी ड्रॉन् सर्वे चूना मॉकिंग, 

52 कंट्रोल सोसाईटी पर खाद्यान वितरण में ड्यूटी करना

53 कोविड वैक्सीनेसन में ड्यूटी करना

54 माननीय उच्च न्यायालय में हल्के से संबंधित विचाराधीन मामलों में जवाब दावा तैयार करवाना। 

55 हल्के में सक्रिय किसी भी असामाजिक तत्व जैसे शराब माफिया भू माफिया आदि की जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचाना।

56 एक्सीडेंट, करेंट,डूबने से या किसी अन्य कारण से हुई असमय मौत से चक्का जाम, धरना आदि की स्थितियों का सामना करना एवं पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस व अन्य शासकीय सहायता दिलवाने में सहयोग करना। 

57 राजस्व पखवाड़े में दिन-रात काम करना।एवं डाटा परिमार्जन करना। 

58 वीट सिस्टम में हल्का मुख्यालय पर उपस्थित होकर गूगल मीट में जुड़ना।

59 मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में कार्य करना। 

60 स्वामित्व एव्ं  धारणाधिकार

योजनाओं में कार्य करना

61 पी एम किसान योजना में हितग्राहियों के सत्यापन हेतु सोसल ऑडिट में कार्य करना।

62  मतदान में बाउंड ओवर ड्यूटी करना।

63 निर्वाचन पूर्व मतपत्रों की गणना करना एवं पैकेट बनाना, थैली में चुनाव सामग्री पैक करना एवं वितरण करना, पोलिंग पार्टी रवाना करना,निर्वाचन के दिन पल पल की सूचना देना,चुनाव सामग्री जमा करना, मतगणना में ड्यूटी करना।

कोई टिप्पणी नहीं