Breaking News

स्नातक पटवारी, RI, लिपिक संवर्ग से विभागीय परीक्षा से बनेंगे 62 नायब तहसीलदार, PRC से मांगी जानकारी

स्नातक पटवारी, RI, लिपिक संवर्ग से विभागीय परीक्षा से बनेंगे 62 नायब तहसीलदार, PRC से मांगी जानकारी

भोपाल                    प्रदेश में पटवारी, राजस्व निरीक्षक और लिपिक संवर्गीय विभागीय परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग में स्नातक पटवारी, आरआई, लिपिक के स्वीकृत पदों की कुल संख्या के आधार पर 5 प्रतिशत या संवर्ग में सीधी भर्ती के रिक्त पदों की संख्या में से जो कम हो उस पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया प्रशासकीय विभाग द्वारा किये जाने की अनुमति वित्त विभाग द्वारा 13 अगस्त 2021 को जारी परिपत्र के जरिये दी गई है।इसके लिए विभागीय परीक्षा के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद भरने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके जरिये नायब तहसीलदार पद पर 27 और लिपिक वर्ग के 35 पदों समेत कुल 62 पद की विभागीय परीक्षा होना है। इसके लिए पीईबी को पद भरने के लिए विज्ञापन जारी करने के लिए कहा गया है। भर्ती नियमों में अगर कोई संशोधन हुआ है तो उसकी भी जानकारी पीआरसी से मांगी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं