Breaking News

ट्रेन रिजर्वेशन खिड़की का समय बापस रात्रि 8 बजे तक करने कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने की मांग, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे DRM को लिखा पत्र

ट्रेन रिजर्वेशन खिड़की का समय बापस रात्रि 8 बजे तक करने कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने की मांग, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे DRM को लिखा पत्र

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : जिला मुख्यालय हरदा में रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन खिड़की का समय पूर्ववत यानी रात्रि 8:00 बजे तक करने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय कमल चंद जैन ने वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे डीआरएम को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि श्री जैन ने 2019 में भी रेलवे सै पत्राचार कर हरदा रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन विंडो का समय रात्रि 8:00 बजे तक कराया था । 


गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से रेलवे ने आरक्षण खिड़की (रिजर्वेशन विंडो) का समय बदल कर दोपहर 3:00 बजे तक का कर दिया है। जिसके कारण सरकारी कर्मचारी, आम जनता  एवं आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पत्र में हस्ताक्षर करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व्यापारी संघ हरदा के सरगम जैन, राजेश अग्रवाल, एडवोकेट महेंद्र जैन, लक्ष्मी कांत दुबे, हरिमोहन शर्मा ,व्यवसायी आकाश अग्रवाल, आकाश जैन, विशाल जैन, राहुल जैन एवं शहर के वरिष्ठ विशिष्ट लोगों ने रेलवे डीआरएम से मांग कर रिजर्वेशन विंडो पुनः पूर्ववत समय पर करने की मांग की गई है । ज्ञापन देते हुए नयन संजय जैन ने हरदा  रेलवे प्रबंधक स्टेशन मास्टरको ज्ञापन सौंपा एवं भारत रेल मंत्री भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कापी भेजी  है।

कोई टिप्पणी नहीं