Breaking News

कर्नाटका एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर व्यापारी संगठन कैट रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सांसद प्रतिनिधि को दिया पत्र

कर्नाटका एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर व्यापारी संगठन कैट ने रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सांसद प्रतिनिधि को दिया पत्र

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : शासन की विभिन्न सुविधाओं से मोहताज हरदा जिले में बिना शासन पर अतिरिक्त खर्चा आये जैसी योजनाओं को लागू करवाने शहर के व्यापारी से लेकर आम जनता परेशान हो रही है। ऐसे ही हरदा रेलवे स्टेशन पर कर्नाटका एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर व्यापारी संगठन कैट रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए सांसद प्रतिनिधि को पत्र सौंश वही कुछ दिन पहले रिजर्वेशन विंडो का समय पुनः रात्रि 8 बजे तक करने का पत्र कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने सौंपा था।


हरदा रेलवे स्टेशन पर बैंगलोर की ट्रेन समस्याको देखते हुए कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन, महामंत्री राजेश अग्रवाल के साथ व्यापारी और कैट पदाधिकारी संजय कमलचंद जैन, सचिन गोयल, अनुज बरगले सहित अन्य व्यापारी साथियों ने रेल मंत्री भारत सरकार से कर्नाटका एक्सप्रेस के हरदा में स्टॉपेज की मांग की गई है। इस यात्री गाड़ी का स्टॉपेज हरदा स्टेशन पर शुरू होता है तो बेंगलुरु के लिए एवं नई दिल्ली के लिए यह बहुत ही सुविधाजनक ट्रेन हो जाएगी। अभी कर्नाटका एक्सप्रेस से यात्रा करने लिए हरदा जिले के पढ़ने वाले बच्चे एवं जिले के निवासी जो बेंगलुरु में नोकरी करते हैं उन्हें इटारसी और खंडवा ट्रेन को पकड़ना होता है।इसी तरह से रातभर की यात्रा कर सुबह सुबह दिल्ली और हरदा आने जाने के लिये भी यह ट्रेन हरदा जिले के व्यापारियो के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जाएगी।

जनता की महती सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैट ने इसकी एक प्रतिलिपि हरदा बैतुल सांसद डी,डी उईके के प्रतिनिधि राजेश वर्मा को भी आगे की उचित कार्यवाही के लिए  प्रेषित की है ओर सांसद के माध्यम से भी कर्नाटका एक्सप्रेस का हरदा स्टॉपेज शीघ्र अति शीघ्र हरदा स्टेशन पर प्रारंभ कराये जाने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि हरदा जिला मुख्यालय पर पूर्व में कर्नाटका एक्सप्रेस का स्टॉपेज था जिसे रेलवे ने बंद कर दिया है। इसी प्रकार रात्रि 8:00 बजे तक आरक्षण खिड़की हरदा रेलवे स्टेशन पर खुली रहती थी उसे भी बंद कर दिया गया है। यह दोनों सुविधा शासन के लिए बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के आम जनता को मिलने बाली सुविधा है।  किंतु इसके बावजूद भी हरदा जिले की जनता इन सुविधाओं से मोहताज हो रही है

कोई टिप्पणी नहीं