Breaking News

लंपी वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए, दयोदय गौशाला मे 230 गौवंश का टीकाकरण संपन्न

लंपी वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए, दयोदय गौशाला मे 230 गौवंश का टीकाकरण संपन्न


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : वर्तमान मे गौवंश पर लंपी वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए दयोदय महासंघ के सौजन्य से प्राप्त टीकों का  वेक्सीनेशन आज  सुबह 10 बजे से  मगरधा रोड स्थित दयोदय गौशाला में संपन्न हुआ। हरदा मे दयोदय गौशाला पहली गौशाला है जहाँ यह टीकाकरण कार्य पूर्ण हुआ। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डा.एस.के. त्रिपाठी , डा.हरिओम पाटिल, के.के.लभानिया, विकास निशोद, रजनीश विश्नोई, अरुण भार्गव ने 230 गायों का टीकाकरण संपन्न कराया।

इस अवसर पर उपस्थित दयोदय गौशाला के संयोजक नीतेश बादर, अध्यक्ष अनूप जैन, सचिव ज्ञानेश चौबे व सदस्य सोहन उन्हाले ने दयोदय महासंघ के अध्यक्ष प्रेमचंद प्रेमी, कोषाध्यक्ष राकेश जैन व संभाग प्रभारी नवनीत जैन एवं पशु चिकित्सा विभाग के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होने संक्रमण के खतरों के बीच गौवंश को सुरक्षा के लिए यह कार्य संपन्न किया।


कोई टिप्पणी नहीं