Breaking News

कर्नाटका एक्सप्रेस के हरदा में स्टापेज को लेकर व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

कर्नाटका एक्सप्रेस के हरदा में स्टापेज को लेकर व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : रेलवे स्टेशन पर  बेंगलुरु-नई दिल्ली- बेंगलुरु के बीच चलने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12627/12628 के स्टॉपेज की माँग को दोहराते हुए आज पुनः कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन, महामंत्री राजेश अग्रवाल के साथ व्यापारी बंधु संजय कमलचंद जैन, संजय बजाज, सुशील जैन सहित अन्य साथियों ने सांसद महोदय श्री डी.डी.उईके जी से स्थानीय विश्राम गृह में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया और कर्नाटक एक्सप्रेस के स्टापेज की सुविधा को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया।


व्यापारीयो ने सांसद महोदय को बताया कि कर्नाटका एक्सप्रेस का स्टॉपेज हरदा स्टेशन पर शुरू होता है तो बेंगलुरु के लिए एवं नई दिल्ली के लिए यह बहुत ही सुविधाजनक ट्रेन हो जाएगी। अभी कर्नाटका एक्सप्रेस से यात्रा करने लिए हरदा जिले के पढ़ने वाले बच्चे एवं जिले के निवासी जो बेंगलुरु में नोकरी करते हैं उन्हें इटारसी और खंडवा ट्रेन को पकड़ना होता है। इसी तरह से रातभर की यात्रा कर सुबह सुबह दिल्ली और हरदा आने जाने के लिये भी यह ट्रेन हरदा जिले के व्यापारियो के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं