Breaking News

पटवारी के साथ ग्रामीण ने कि अभद्रता को लेकर पटवारियों ने किया CM जन सेवा अभियान का बहिष्कार, आरोपी की गिरफ्तारी तक

पटवारी के साथ ग्रामीण ने कि अभद्रता को लेकर पटवारियों ने किया CM जन सेवा अभियान का बहिष्कार, आरोपी की गिरफ्तारी तक


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर घर सर्वे का काम कर रहे दल के साथ पहुंचे हरदा तहसील के पटवारी अशोक कुमार मालवीय के साथ कल ग्राम कड़ोलाउबारी में सर्वे के दौरान ग्रामीण बलरामसिंह राजपूत ने अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक गालीयां देने एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मारने को दौड़ने के मामले में मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला हरदा द्वारा उक्त मामले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर जे पी सैय्याम को सौंपा ओर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक उक्त अभियान का बहिष्कार किया गया है। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाने में पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

हरदा जिले के पटवारियों ने घटना पर रोष जताया है । इस संबंध में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया ने कहा कि उक्त मामले को लेकर आज जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त पटवारियों की उपस्थित में कलेक्टर महोदय को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि साथ ही जब जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उक्त अभियान का बहिष्कार हरदा जिले में किया जावेगा। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के नाम भी एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप कर शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की है। ज्ञापन देते समय पटवारी राजीव जैन, शिवनारायण बघेल, संतोष गौर, फूलसिंह उईके, मूरत सिंह चौहान, प्रहलाद धानक, सुनील शर्मा, राजनारायण बटृटी, सुशील दुबे, अवनिश शुक्ला, नीरज आमे, जितेन्द्र ठाकुर, सुनील गौर, मनीष कुशवाहा, ब्रजेश चौरे, राघवेन्द्र परमार, रेशु बड़कुल, दीपिका मर्सकोले, अलकनंदा ठाकुर आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं