Breaking News

आयकर अधिकारी पांच लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

आयकर अधिकारी पांच लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

मंदसौर । आयकर अधिकारी द्वारा जुर्माना लगाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में इनकमटेक्स के अधिकारी को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त ट्रेप कार्यवाही  से पता चलता है कि बड़े स्तर पर किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है, किंतु प्रदेश में छोटे कर्मचारियों पर ही इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है ।


 मंदसौर में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए  अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मंदसौर के इनकम टैक्स अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया था कि मंदसौर के इनकम टैक्स अधिकारी  ने 5,00,000 की रिश्वत की डिमांड की थी । रिश्वत नही देने पर भारी जुर्माना लगाने की धमकी दी थी। जिसे सीबीआई ने ट्रैप प्लान करते हुए  आर जी प्रजापति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये अधिकारी को कल सीबीआई की स्पेशल कोर्ट इंदौर में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं