Breaking News

अब हरदा जिले में बनेगी अंगूर की वाइन, ‘वाइनरी’ स्थापित करने की मिली स्वीकृति

अब हरदा जिले में बनेगी अंगूर की वाइन, ‘वाइनरी’ स्थापित करने की मिली स्वीकृति

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । गेहूं उत्पादन ओर जर्दा उत्पादन में प्रदेश भर में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हरदा जिले में अब अंगूर की वाइन बनेगी, इसके लिए कलेक्टर ने स्वीकृति जारी कर दी है।


कलेक्टर ऋषि गर्ग ने हरदा निवासी महेश चंद्र टाक एवं सुश्री विशाखा व सुरभि टाक की कंपनी टाक बंधु वायनरी एंड ब्रेवरीज लिमिटेड को ग्राम कपासी जिला हरदा में अंगूर निर्मित वाइन बनाने के लिए वायनरी स्थापित करने के लिए स्वीकृति जारी की है। वायनरी की कुल लागत लगभग 7 करोड़ रुपए है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि वायनरी स्थापित होने से जिले में रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ ही शासन के राजस्व में भी वृद्धि होगी।


कोई टिप्पणी नहीं