Breaking News

अतिक्रमण हटाने आई नेशनल हाइवे ओर प्रशासन की टीम बेरंग लौटी

अतिक्रमण हटाने आई नेशनल हाइवे ओर प्रशासन की टीम बेरंग लौटी 

कांग्रेस नेताओं ने लगाया कृषि मंत्री पर प्रशासन के दुरूपयोग का आरोप 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । हरदा कांग्रेस की जनपद पंचायत अध्यक्ष के घर के सामने अतिक्रमण हटाने पहुँचे (NH) नेशनल हाइवे के अधिकारी ओर तहसीलदार को बिना कार्यवाही के ही बेरंग लौटना पड़ा। वही कांग्रेसीओ का कहना है। कि ये राजनेतिक द्वेष के चलते प्रशासन BJP के दबाव में कार्यवाही कर रही है। मौके पर प्रशासन ने नेशनल हाइवे के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार ओर थाना प्रभारी के साथ ही राजस्व व पुलिस टीम को मय लाव-लश्कर के भेजा था किंतु कांग्रेस नेताओं के विरोध के चलते प्रशासनिक दल बेरंग लौट आया।

हरदा जिले के ग्राम छोटी देवास में हरदा जनपद अध्यक्ष के घर के सामने बने टीन शेड को हटाने NH के अधिकारी एवं हंडिया तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुँचे। ओर टीन शेड गिराने की कार्यवाही कर रहे थे। तभी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल,पूर्व विधायक RK दोगने एवं कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए। ओर तहसीलदार से टीन शेड गिराने के आदेश,एवं नोटिस की कॉपी की मांग की जो दिखाने में प्रशासन की टीम असमर्थ रही कांग्रेसियो ओर प्रशासन की टीम के बीच तीखी बहस भी हुई जिसके बाद प्रशासन को बिना कार्यवाही किए ही वापस लौटना पड़ा। वही पीड़ित परिवार का कहना है। की प्रशासन जिस अतिक्रमण को हटाने आया था उसकी रजिस्ट्री हमारे नाम है। और NH द्वारा अभी तक हमे इस जमीन का मुआवजा नही दिया गया है। जिसका प्रकरण अभी SDM कोर्ट में विचाराधीन है। ये कार्यवाही तहसीलदार मंत्री कमल पटेल के दवाव में करने आया था। लेकिन हमारे द्वारा जब कार्यवाही के आदेश की कॉपी मांगी गई तो वो नही दिखा पाए और न ही कोई नोटिस दिया गया हमारे विरोध के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी वापस चले गए । मामले को लेकर नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल आउट ऑफ रेंज होने सेे चर्चा नहीं हो सकी। 


मोहन पटेल पीड़ित


बाइट - डॉ RK दोगने पूर्व विधायक हरदा

कोई टिप्पणी नहीं