Breaking News

लखपति व्यक्ति ने बीपीएल कार्ड के लिए सीएम

लखपति व्यक्ति ने बीपीएल कार्ड के लिए सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायतें, एसडीएम ने अब शिकायतकर्ता को थमाया नोटिस 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खंडवा  । जिले की खालवा तहसील के आशापुर के लखपति बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सीएम (CM) हेल्पलाइन में अफसरों के खिलाफ झूठी शिकायत करने में लगे हुए थे। लगातार शिकायतों से परेशान खालवा के एसडीएम (SDM) ने अब शिकायतकर्ता को नोटिस थमाया है। साथ में उसे चेतावनी भी दी है कि पत्र मिलने के तीन दिन में यदि एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब नहीं दिया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


आशापुर के सत्यनारायण पिता शंकरलाल के खिलाफ एसडीएम अतुलेश सिंह ने नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि, आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर बार-बार झूठी शिकायत की जा रही है। आपने पांच शिकायतें की हैं। हल्का पटवारी द्वारा बताया कि, आपके घर मोबाइल, टीवी, पंखा, कूलर, बाइक समेत अन्य सुख-सुविधाओं की सारी सामग्री उपलब्ध है। यही नहीं, खंडवा-बैतूल मार्ग आशापुर में निर्मित उच्च स्तरीय पुल निर्माण में अनुविभागीय अधिकारी व भू अर्जन अधिकारी हरसूद के द्वारा आपको 41,15,250 रुपए का भुगतान भी मिला हुआ है। ये योजना अति गरीब लोगों के लिए है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन योजना जन साधारण को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए शुरू की गई। लेकिन योजना का दुरुपयोग कर नीति के विरुद्ध आप अनुचित रूप से कार्ड बनवाने के लिए झूठी शिकायतें करते आ रहे हैं। एसडीएम ने चेताया कि पत्र मिलने पर शंकरलाल तीन दिन में तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। जवाब नहीं मिला तो एक पक्षीय वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं