Breaking News

लाड़ली बहना योजना : सरपंच का पति गिरफ्तार, तीन के खिलाफ केस

लाड़ली बहना योजना : सरपंच का पति गिरफ्तार, तीन के खिलाफ केस


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/रीवा । लाड़ली बहना योजना में आधार व बैंक खाते की केवायसी करवाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरपंच पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला हनुमना थाने के मुनहाई पंचायत का है। यहां महिलाओं से ई-केवायसी के नाम पर सरपंच पति सहित अन्य लोग रुपए मांग रहे थे। शिकायत महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में की। जांच में शिकायत सही मिलने पर जनपद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनपद के वीपीओ अज्ञनारायण सोनकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरपंच पति रामशाह सिंह गोड़ सहित तीन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिना लेन-देन के इ-केवायसी करने तैयार नहीं थे।

इससे पहले भी ऐसा

योजना के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शाहपुर थाने में भी मामला दर्ज किया गया था। ईकेवाईसी करने वाले भोला प्रसाद चौबे के अलावा पंचायत सचिव बृजेश सेन व रोजगार सहायक मोहन पाल को भी नामजद किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं