Breaking News

फर्जी CM हेल्पलाइन और सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन

फर्जी CM हेल्पलाइन और सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन 

सूचना के अधिकार का दुरूपयोग कर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आज शुक्रवार को जिला सरपंच संघ ने पंचायत का कार्य करने के दौरान आने वाली झूठी शिकायतों को लेकर कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल ने बताया कि तथाकथित लोगों द्वारा फर्जी तरीके से CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत की जाती है। जिसमें जो मोबाइल नंबर दिया जाता है। वह उससे संपर्क करने पर बंद आता है। वही ऐसी शिकायतों को बंद कराने को लेकर पंचायतों पर अधिकारियों के द्वारा दवाब बनाया जाता है। वहीं कुछ बाहरी व्यक्तियों के द्वारा पंचायतों में सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगी जाती है। जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, पता और बीपीएल कार्ड लगाया जाता है। संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति के द्वारा पंचायत के कर्मचारियों एवं सरपंचों से अवैध रूप से राशि वसूल करने को लेकर अनावश्यक रूप से दवाब बनाया जाता है। ऐसे तथाकथित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं