Breaking News

लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदन पर आप कैसे दर्ज करा सकते है आपत्ति, प्रक्रिया जारी

लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदन पर आप कैसे दर्ज करा सकते है आपत्ति, प्रक्रिया जारी 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन व उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ प्रारंभ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि कराये जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 थी। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि अंतिम तिथि तक प्रविष्ट समस्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सोमवार 1 मई को संभावित पात्र हितग्राहियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन लाडली बहना योजना के पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ और एप पर किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के सूचना पटल पर भी सूची चस्पा कर दी गई है। इस प्रकाशित सूची में दर्ज आवेदिकाओं की पात्रता के संबंध में आगामी 15 मई 2023 तक उल्लेखित पोर्टल अथवा एप के माध्यम से आम लोगों द्वारा ऑनलाइन दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। उन्होने बताया कि प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण करने के लिये सीडीपीओ, तहसीलदार व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सदस्यता वाली समिति गठित की गई है। यह समिति 15 मई तक दावे आपत्तियों का निराकरण करेगी। उसके बाद अंतिम सूची जारी होगी तथा चयनित महिलाओं के खाते में जून माह से लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रूपये प्रतिमाह जमा कराये जायेंगे।

योजना के तहत प्राप्त आवेदन पर आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत cmladlibehna.mp.gov.in  पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति दर्ज करने के लिये सर्वप्रथम पोर्टल पर आपत्तिकता का पंजीयन करना होगा। इसके लिये आपत्तिकर्ता को अपना नाम मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा एवं ओटीपी द्वारा सत्यापित करना होगा। उन्होने बताया कि पोर्टल पर ग्रामवार एवं वार्डवार आवेदिकाओं की सूची प्राप्ती होगी। सूची में आवेदिका का नाम, आवेदन क्रमांक एवं अन्य जानकारी प्रर्दशित होगी। उन्होने बताया कि आवेदिका जिसके नाम पर आपत्ति दर्ज करना है, आपत्ति विवरण में उसका चयन कर आपत्ति दर्ज की जा सकती है। आपत्ति दर्ज करने के लिये संबंधित आवश्यक दस्तावेज अथवा स्व लिखित शिकायत या प्रमाण पत्र की पीडीएफ अपलोड करनी होगी। इसके पश्चात सुरक्षित बटन पर क्लिक कर आपत्ति की पावती प्रदर्शित होगी एवं आपत्ति दर्ज हो जायेगी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि एक आपत्तिकर्ता द्वारा 5 आपत्ति ही दर्ज की जा सकेगी। शिकायत अथवा प्रमाण पत्र युनिकोड (मंगल) या अंग्रेजी में ही दर्ज करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं