Breaking News

राप्रसे के 27 अधिकारियों को हुआ IAS अवार्ड

राप्रसे के 27 अधिकारियों को हुआ IAS अवार्ड

5 पदों पर नहीं आये नाम, जानिए कौन-कौन बना IAS

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने मध्यप्रदेश कैडर के 27 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस अवार्ड किया है। इसका नोटिफिकेशन डीओपीटी द्वारा गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में 19 मई को हुई डीपीसी की बैठक में 33 पदों में पांच पदों को होल्ड कर लिया गया है और 27 अफसरों को आईएएस अवार्ड होने की सूचना जारी की गई है।
वर्ष 2021 और 2022 के लिए की गई डीपीसी में जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हुआ है उसमें 2021 के लिए 15 अधिकारी चयनित किए गए हैं। इस साल की डीपीसी में आईएएस अवार्ड पाने वाले अफसरों में राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, मंजूषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी शामिल हैं।

2022 के लिए इनका हुआ सिलेक्शन

वर्ष 2022 के लिए जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हुआ है उसमें देवेन्द्र कुमार नागेंद्र, मनोज कुमार सरियाम, जीएस धुर्वे, रामप्रकाश अहिरवार, अभय सिंह ओहरिया, संदीप केरकेट्टा, अंजलि जोसेफ, रेखा राठौर, नवीत कुमार धुर्वे, सोजान सिंह रावत, वन्दना शर्मा और अर्चना सोलंकी के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं