Breaking News

कांग्रेस नेता ने सांसद पर लगाये टिमरनी क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप

कांग्रेस नेता ने सांसद पर लगाये टिमरनी क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । क्षेत्रीय सांसद डी.डी.उइके पर कांग्रेस ने टिमरनी क्षेत्र के जनहीत के मुद्दो पर एवं रेल संबंधित समस्याओ पर क्षेत्र की उपेक्षा एवं उदासीनता का आरोप लगाया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व न.परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने क्षेत्रीय सांसद से सवाल किया है कि टिमरनी नगर की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है जो आपने 50 माह के कार्यकाल मे एक बार भी टिमरनी रेलवे स्टेशन के संबंध मे अपनी ओर से शासकीय बैठको मे कभी कोई बात नहीं रखी, सांसद ने कभी टिमरनी स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज एवं प्लेटफार्म के विस्तारिकरण तथा नवीनीकरण के संबंध मे कोई प्रयास नही किये। जिससे आम नागरिक आपकी कार्यप्रणाली से नाराज एवं निराश है। 


श्री जायसवाल ने कहा कि शहर के नागरिको एवं राजनैतिक संगठनो ने रेल समस्याओ को लेकर एवं यात्रीयो की समस्याओ को लेकर कई ज्ञापन डीआरएम महोदय को दिये परन्तु क्षेत्र के नागरिको को कुछ हासिल नही हुआ। क्योकिं सांसद महोदय ने इस ओर कोई प्रयास नहीं किये। अमृत भारत योजना के तहत आपने हरदा एवं खिरकिया स्टेशनो के विकास की बात गत दिवस पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा परिक्षेत्र के सांसदो के साथ आयोजीत बैठक मे उक्त स्टेशनो के विस्तार एवं नागरिक सुविघा हेतु बात रखी परन्तु आपने टिमरनी रेलवे स्टेशन के संबंध मे कोई प्रस्ताव नहीं रखा ओर न ही टिमरनी स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज के संबंध मे कोई चर्चा की। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि टिमरनी क्षेत्र के विकास एवं जनसमस्याओ  से आपका कोई लेना-देना नही है आपने अपने 50 माह के कार्यकाल मे एक भी बार टिमरनी रेलवे स्टेशन के संबंध मे अपनी ओर से कभी कोई बात नहीं रखी ओर न ही आपने अपनी सांसद निधी से टिमरनी मे कोई विकास किया हो ऐसे लगता है कि आपकी राजनैतिक लड़ाई का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं