Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नेमावर TI का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पत्नी को एक करोड़ सम्मान निधी

नेमावर TI का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पत्नी को एक करोड़ सम्मान निधी 

शव निकालने के दौरान नदी में डूबने से हुई थी मौत, CM ने जताया शोक

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। नेमावर टीआई राजाराम वास्कले का आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नर्मदा किनारे किया गया। उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक ग्राम कुहिडिया थाना अंजड़ जिला बड़वानी लाया गया। जहां पर उनकी पार्थिव देह को घर पर सलामी दी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसर मौजूद थे। उनके अंतिम संस्कार में सरकार की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी पहुंचे। 

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए राजाराम के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। सीएम ने कहा कि वे राजाराम कर्तव्यनिष्ठ अफसर थे। उन्होंने बलिदान दिया है। वे हमारे बहादुर साथी थे। उनके दो बच्चे हैं, बेटा चार साल का है और बेटी दो महीने की है। उनके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि रविवार को नेमावर टीआई को जामनेर नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना दी गई थी। जब टीआई वहां पहुंचे तो जामनेर नदी पर बने डेम में शव तैरता देख टीआई खुद नदी में कूद गए, लेकिन नदी के तेज वहाव में डूबने से उनकी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ