Breaking News

कृषि मंत्री के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, 11 हजार से भी अधिक कावड़िए हुए शामिल

कृषि मंत्री के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, 11 हजार से भी अधिक कावड़िए हुए शामिल


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खिरकिया। कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सावन मास के अंतिम सोमवार को शहर में खिलता कमल श्री गुप्तेश्वर कावड़ यात्रा निकाली गई।जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में 11 हजार से अधिक कावड़िए शामिल हुए। कावड़ यात्रा गौमुख धाम से शुरू हुई, जो मंगलवारा हाट बाजार, अंबेडकर भवन, रेलवे गेट, पीपल चौराहा, मारवाड़ी चौक, लाल कुंआ तिराहा, मंडी गेट, सीएम राइज स्कूल, सिंध वाले बाबा मंदिर, थाना चौराहा, महाराणा प्रताप चौक छीपाबड़ से पड़वा, हरिपुरा होते हुए गुप्तेश्वर मंदिर पहुंची। 


इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कृषि मंत्री कमल पटेल का पुष्पहार से स्वागत किया और हजारों की संख्या में साथ चल रहे कावड़ियों पर पुष्पवर्षा की। वहीं विभिन्न स्थानों पर कावड़ियों को फलहारी खिचड़ी, आलू चिप्स, केले एवं चाय वितरित की गई। इससे पहले सोमवार को सुबह 7 बजे से ही ग्रामीण अंचल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर शिवभक्तों का गौमुख धाम आना प्रारंभ हो गया। सुबह 9 बजे गौमुख धाम में शिवभक्तों का जमघट लग गया। जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। कावड़ यात्रा निकलने के पहले कृषि मंत्री श्री पटेल ने गौमुख धाम पर भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया।


 कृषि मंत्री श्री पटेल ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा भी की। इसके बाद कावड़ियों को फलहारी खिचड़ी का वितरण किया। फिर कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में कावड़ यात्रा शुरू हुई। कावड़ यात्रा में कृषि मंत्री श्री पटेल खुद कंधे पर कावड़ लेकर निकले। कावड़ यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष इंदरजीत कौर खनूजा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, हरदा नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया,जिला ओलपिंक संघ अध्यक्ष संदीप पटेल, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुदीप पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, राजू कमेडिय़ा, बलवंत सिंह राजपूत, विजय सोमानी, विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद गुप्ता, उदयसिंह चौहान, रवींद्र दुआ, भाजपा नेता गंगाविशन मुनीम, प्रहलाद पटेल, राधेश्याम डूडी, राजा पटेल,ओमप्रकाश चौहान सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण, किसान, युवा, बुर्जुग, महिला, बच्चे, व्यापारी सहित श्रद्धालु शामिल थे।गौमुख धाम से शुरू हुई कावड़ यात्रा गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सावन माह के अंतिम सोमवार को मंदिर से निकाली गई भगवान गुप्तेश्वर की पालकी यात्रा में भी कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए। उन्होंने पालकी को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। इसके बाद कृषि मंत्री श्री पटेल ने भगवान गुप्तेश्वर का विशेष पूजन कर आरती भी की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने भगवान गुप्तेश्वर से देश एवं प्रदेश की जनता एवं किसानों की खुशहाली, समृद्धि की कामना की।

एक माह  यात्रा के शुरू होने से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल को गौमुख धाम पर लाड़ली बहनों ने राखी बांधी। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अभी मंच पर कुछ ही बहनों ने राखी बांधी है। समय अभाव में सभी से अभी राखी नहीं बंधवा सका हूं। परंतु अगले एक माह में हरदा  - खिरकिया क्षेत्र की 1 लाख 8 हजार बहनों से राखी बंधवाऊंगा। गांव एवं नगर में भ्रमण कर बहनों से राखी बंधवाने आऊंगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिला वर्ग के उत्थान का काम किया है। लाड़ली बहना योजना से सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। योजना के तहत सरकार द्वारा आने वाले समय में 3 हजार रूपए तक दिए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं