कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंडी में हाई राईज शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर किया शुभारंभ
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1 करोड़ 54 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले हाई राईज शेड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, राजेश गोदारा, मंडी सचिव संजय श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ