Breaking News

जिनालय की वर्षगांठ पर हुआ महामस्तकाभिषेक

जिनालय की वर्षगांठ पर हुआ महामस्तकाभिषेक

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

खिरकिया। नगर के कॉलेज रोड पर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर की चौथी वर्षगांठ पर गुरुवार को मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की विशाल प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने प्रभावना स्वरूप एक जुलूस भी निकाला, जो मंदिर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए मंडी से वापिस मंदिर पहुंचा।जहां इंद्र वेशधारी पुरुषों ने महामस्तकाभिषेक में भाग लिया।इस अवसर पर शांतिधारा करने का सौभाग्य अंशुल जैन, राहुल जैन,नीलेश जैन तथा नीतेश जैन को मिला।इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि इस जिनालय का शुभारंभ चार साल पहले 30 नवंबर 2019 को हुआ था।जिनालय में भगवान पार्श्वनाथ की पद्मासन मुद्रा में 11 फ़ीट ऊंची सहस्त्रफणी प्रतिमा विधिविधान से प्रतिष्ठित की गई थी।तब संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के आशीर्वाद से मुनि अजीत सागरजी मसा, निर्लोभ सागरजी, निर्दोष सागरजी, एलक श्री दयासागरजी एवं एलक श्री विवेकानंद सागरजी महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण विनय भैयाजी के मार्गदर्शन में पंचकल्याण महोत्सव सम्पन्न हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं