Breaking News

किसान को चूजा कहने वाली तहसीलदार को हटाया, जिले में किया अटैच

किसान को चूजा कहने वाली तहसीलदार को हटाया, जिले में किया अटैच

CM मोहन यादव के निर्देश के बाद कार्रवाई कलेक्टर ने की कार्यवाही 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। किसान को चूजा कहने वाली देवास जिले की सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार अंजलि गुप्ता को कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर ने सोनकच्छ तहसीलदार को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया। सीएम ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं