Breaking News

छात्र छात्राओं ने राजस्थान के दार्शनिक, ऐतिहासिक ओर भौगोलिक स्थलों का किया भ्रमण

छात्र छात्राओं ने राजस्थान के दार्शनिक, ऐतिहासिक ओर भौगोलिक स्थलों का किया भ्रमण 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल टिमरनी के छात्र छात्राओं ने राजस्थान शैक्षणिक शिविर के अंतर्गत राजस्थान के कई ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं दार्शनिक स्थलों का भ्रमण किया, जिसमे कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क जैसे स्थानों एवं जयपुर में हवा महल, जल महल, आमेर का किला, संग्रहालय, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, सिटी पैलेस, फतेह सागर, मोती डूंगरी मंदिर आदि स्थलों का उत्साहपूर्वक भ्रमण किया। 


छात्रों ने पिचोला लेक, मोम संग्रहालय, फतेहसागर, सिटी पैलेस आदि स्थानों का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने चित्तोड़गड़ में ऐतिहासिक इमारतों के साथ कठपुतली का आनंद लिया। साथ ही आध्यात्मिक स्थलों जैसे साँवरिया सेठ, खाटू श्यामजी एवं जयपुर स्थित प्रसिध्द श्याम मंदिर में दर्शन प्राप्त किये। साथ ही राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक बाड़ोली मन्दिर में भी भ्रमण कर भारतीय पुरातत्व धरोहरों को निहारा, तथा पाड़ाझड स्थित गुफाओ का भ्रमण कर चूलिया जलप्रपात के सुन्दर नज़ारों को अपनी आंखों में कैद किया। बूंदी स्तिथ सूर्य मंदिर 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर अद्भुत नज़ारों का आनंद लिया। छात्रों ने उत्साहित होकर किए भ्रमण में शैक्षणिक ज्ञान भी प्राप्त किया। इसमें स्कूल संचालक सचिन बलवटे प्रिंसिपल एवं शिक्षिक शिक्षिकाओं एवं पालकों का विशेष सहयोग रहा।

सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं