Breaking News

उत्कृष्ट कार्य के लिए सैलाना एसडीएम मनीष जैन को सम्मानित करेंगे राज्यपाल, विधानसभा चुनाव में कराई थी सबसे ज्यादा वोटिंग

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल : उत्कृष्ट कार्य के लिए सैलाना एसडीएम मनीष जैन को सम्मानित करेंगे राज्यपाल, विधानसभा चुनाव में कराई थी सबसे ज्यादा वोटिंग


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के मौके पर राज्यपाल श्रीमंगू भाई पटेल विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिटर्निंग अधिकारी सैलाना (विस क्षेत्र 221) मनीष जैन को पुरस्कृत एवं सम्मानित करेंगे। बता दें कि मनीष जैन रतलाम जिले की सैलाना तहसील में एसडीएम पदस्थ हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के अभियानों को उत्कृष्टता के साथ संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 90.10 प्रतिशत मतदान कराया।

SDM जैन ने सैलाना को नंबर-1 बनाया

राज्यपाल मंगुभाई पटेल की गरिमामयी आतिथ्य में गुरुवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनीष जैन ने अपनी कार्य क्षमता से दोगुनी ऊर्जा लगाकर विधानसभा चुनाव में सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान कराया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में सैलाना को नंबर 1 लाने का भरपूर प्रयास किया और इसमें वे पूरी तरह सफल भी रहे। इस उपलब्धि के लिए श्री जैन को कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मानित कर चुके हैं। 

इनका भी होगा सम्मान

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों का भी सम्मान होगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल होंगे। मुख्य अतिथि युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं