Breaking News

कलेक्टर ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार का वेतन रोका, राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर

कलेक्टर ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार का वेतन रोका, राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। कहते है जैसा राजा होता है वैसे ही उसके कारिंदे, वर्तमान में मुख्यमंत्री के अफसरशाही के खिलाफ रूख को देखते हुए वरिष्ठ आलाधिकारी भी अपने अधिनस्थों के विरुद्ध निर्णय लेने में देर नहीं कर रहे है । आज ताजा मामले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार और नायब तहसीलदार के जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है ।

जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना से संबंधित प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करने पर जिले के तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा उक्त प्रकरणों के निराकरण एवं योजनाओं की प्रगति में रूचि नहीं लिए जाने और अपेक्षित परिणाम प्राप्त न करने पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कड़ी कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं