मिठाई दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर जप्त, प्रकरण हुआ दर्ज
लोकमतचक्र डॉट कॉम।टिमरनी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस के उपयोग को लेकर आज विभाग द्वारा कार्यवाही कर दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए है । आज दिनांक 27/02/24 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी टिमरनी नियुक्ति उमाहिया द्वारा टिमरनी तहसील के सामने स्थित गुरुकृपा स्वीट्स से 02 घरेलू गैस सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग होने पर मौके पर जप्त किए जाकर राज गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए गए एवं ec एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ